ब्लॉक सांगीपुर परिसर बना युद्ध का मैदान, जान बचाकर भागे सांसद
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 25 September, 2021 18:03
- 497

प्रतापगढ
25.09.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सांगीपुर ब्लाक परिसर बना युद्ध का मैदान, जान बचाकर भागे सांसद
प्रतापगढ़ जिला के सांगीपुर में जमकर बवाल, ब्लॉक कार्यक्रम में कांग्रेसी व भाजपाई भिड़े,पैदल भागे सांसद, गाड़ियों में तोड़फोड़।प्रशासन की कमी से हुआ बवाल।विकास मेला में समय से पहुँचे थे काग्रेस नेता, कार्यक्रम तय के पहले पहुँच गए बीजेपी के नेता व कार्यकर्ता।प्रशासन तय समय से कराता कार्यक्रम तो बच सकता था बवाल।क्षेत्रीय एक बीजेपी व कांग्रेसी नेता की वजह से शुरू हुआ विवाद।कुछ काग्रेस नेताओं ने बीच बचाव का किया प्रयास लेकिन सत्ता में चूर बीजेपी के कार्यकर्ताओ ने किया उपद्रव।मौजूद लोगों की बातो पर गौर करें तो विवाद में फंसते देख सत्ता पक्ष के लोगो ने खुद तोडी अपनी गाड़ी, दोनों पक्षों की गाड़ी टूटी।फिलहाल मामला कुछ भी हो यह तो पुलिस जाँच के बाद ही स्पष्ट होगा।फिलहाल कांग्रेस व बीजेपी कार्यकर्ताओं में हुई भिडंत की चर्चा जोरो पर है,दोनों में जमकर मारपीट
मामला सांगीपुर के ब्लाक सभागार का है।भाजपाइयों व कांग्रेस के द्वारा आज जिस तरह गुंडई की गई वो बहुत ही निंदनीय है।सांगीपुर ब्लाक मुख्यालय पर भाजपा व कांग्रेसी कार्यकर्ताओं में हुयी भिडंत। कई वाहन हुए क्षतिग्रस्त
Comments