महेश गंज पुलिस का बड़ा कारनामा, पीड़ित को थाने में बैठा कर विपक्षियों से कराया जा रहा है निर्माण

प्रतापगढ़
19. 10. 2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महेशगंज पुलिस का बड़ा कारनामा, पीड़ित को थाने में बैठाकर कराया जा रहा है निर्माण
प्रतापगढ़ जनपद के महेशगंज थाना क्षेत्र के ऐमापुर गांव निवासी अमरनाथ पांडेय का वर्षों पुराना रास्ता जोकि अखिलेश पांडेय के घर के सामने से होकर गुजरता है उस रास्ते को अखिलेश पांडेय पुत्र स्वर्गीय सत्य देव व बबलू उर्फ बच्चा पुत्र राज नारायण पांडेय उस रास्ते को जबरन बंद कर रहे हैं ।इस बात की शिकायत लेकर जब अमरनाथ पांडेय थाने गए तो पुलिस प्रशासन का रवैया देख दंग रह गए।पुलिस प्रशासन ने उनको जबरन थाने में बिठा लिया व निर्माण कार्य चालू करवा दिया। पीड़ित का आरोप है कि विपक्ष द्वारा पैसा लेकर थाना महेश गंज का पुलिस प्रशासन अवैध निर्माण करवा रहा है व उसको जबरन थाने में बिठाया गया है।
Comments