प्रतापगढ़ में नाबालिग से दुराचार की घटना नहीं दर्ज हुई अभी तक प्राथमिकी ---मुख्यमंत्री की मिशन शक्ति ध्वस्त

प्रतापगढ
23.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में नाबालिग से दुराचार की घटना--- नहीं दर्ज हुई अभी तक प्राथमिकी---मुख्यमंत्री की मिशन शक्ति हुई ध्वस्त।
प्रतापगढ़ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के बिक्रम चौराहा के निकट बेगम वार्ड की रहने वाली विधवा प्रवीन बानो पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद वकील ने पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ समेत प्रदेश के आला अधिकारीयो को लिखित तहरीर देकर आरोप लगाया है कि दिनांक 05 अक्टूबर 2020 को सुबह लगभग 11 बजे दिन में जब वह मजदूरी करने बाहर गयी थी, इसी बीच पड़ोस की रहने वाली अफरीन बानों पत्नी गुड्डू ने उसकी 13 वर्षीय नाबालिग बेटी सानिया बानों को बहला फुसला कर अस्पताल के बहाने अपने साथ ले गयी। आरोप है कि अस्पताल पहुंचने पर आफरीन व उसका पति गुड्डू नाबालिग किशोरी को स्कूटी पर बिठाकर गडवारा बाजार ले गई जहां एक कमरे में पति गुड्डू अपनी पत्नी अफरीन के सहयोग से जबरदस्ती नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया तथा वीडियो भी बनाया। आरोपी पति पत्नी ने किशोरी को मुह बंद रखने को कहा यदि कहीं मामले की शिकायत करोगी तो तुम्हें व तुम्हारी मां को जान से खत्म करवा दूंगा और वीडियो के जरिए तुम्हें बदनाम कर दूंगा तुम कहीं मुह दिखाने लायक नहीं रहोगी। आरोपी के चंगुल से निकलने के बाद किशोरी अपनी मां से आप बीती बताई। मामले को लेकर किशोरी की मां पखवाड़े भर से एफआईआर दर्ज कराने हेतु अधिकारियों से इंसाफ की गुहार लगा रही है परंतु अफसोस है कि अभी तक नहीं पसीजा किसी दिल। बड़ा सवाल आखिर कब मिलेगा नाबालिग किशोरी व विधवा मां को इंसाफ मामले को लेकर लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जहां एक ओर पुलिस अधीक्षक मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद के सभी थानों में मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा एवं सम्मान तथा स्वावलम्बन को दृष्टिगत रखते हुए महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया जा रहा है वहीं दुराचार की शिकार नाबालिग व उसकी विधवा माँ प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए एक पखावारे से पुलिस अधिकारियों की चौखट पर लगातार दस्तक दे रही है और घटना के 18 दिनों बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं हो सका है जो सरकार की मिशन शक्ति अभियान को मुंह चिढा रहा है।
Comments