चाकू की नोक पर पूजा पंडाल से लूटी नकदी

प्रतापगढ
23.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चाकू की नोक पर पूजा पंडाल से लूटी नकदी।
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पट्टी नगर स्थित मेला मैदान में खुद को जागरण मंडली का कलाकार बताते हुए एक युवक दुर्गा पूजा पंडाल में रखी दान पेटी का ताला तोड़ने लगा। विरोध करने पर वहां मौजूद युवक को चाकू दिखाकर आरोपित नकदी लूटकर फरार हो गया। पुलिस घटना की जानकारी से इनकार कर रही है। पट्टी कस्बे के मेला मैदान में सजाए गए दुर्गा पूजा पंडाल समिति के अध्यक्ष रवि मोदनवाल ने बताया कि गुरुवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे एक युवक पंडाल में पहुंचा। खुद को जागरण मंडली का कलाकार बताते हुए जागरण कराने की बात कहने लगा। लोगों ने कोरोना संक्रमण के खतरे पर इससे इनकार किया तो वह इधर-उधर घूमने लगा। कुछ देर बाद वहां मौजूद मोनू सोनी घी लेने चला गया तो पंडाल में घुसकर आरोपित युवक दान पेटी का ताला तोड़ने लगा। इस बीच लौटकर मौके पर पहुंचे मोनू ने विरोध जताया तो आरोपित ने उसे फल काटने के लिए रखा चाकू हाथ में लेकर दिखाया और दान पेटी में रखी नकदी लूटकर फरार हो गया।
Comments