गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं राशन माफिया अधिकारी बने मूकदर्शक

प्रतापगढ
19.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ग़रीबों के हक पर डांका डाल रहे हैं राशन माफ़िया, अधिकारी बने मूक दर्शक
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार बाजार के देवर पट्टी में बनी एफसीआई गोदाम देवरपट्टी बिहार में चल रहा बड़ा खेल। पूर्व में भी पकड़ा जा चुका है, सैकड़ों बोरी राशन चाहे जिस सरकारी गोदाम का हो हक़ तो ग़रीब जनता का ही है,योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना को पलीता लगा रहे हैं जिम्मेदार।एफसीआई बिहार के जिम्मेदार रविवार की शाम मुखबिर की सूचना पर कुंडा कोतवाल ने बाबूगंज के पास एक टाटा डाला गाड़ी (UP62T4936) को पकड़ा है जिसपर कई बोरी सरकारी अनाज लदा था,. पुलिस देख मौक़े से ड्राइवर व खलासी फरार.कुंडा पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर विभागीय अधिकारियों को सूचित कर दिया है।अब देखना ये है कि पुलिस और विभागीय अधिकारियों द्वारा कुछ कार्यवाही की जाती है या मामला ऐसे ही निपटा लिया जाता है।
Comments