कक्षा 11- 12 व अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु समय सारिणी जारी
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 18 August, 2021 18:14
- 413

प्रतापगढ
18.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कक्षा 11-12 व अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु समय सारिणी जारी
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया है कि वित्तीय वर्ष/शैक्षिक सत्र 2021-22 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन, लॉक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से वितरण हेतु समय सारिणी जारी कर दी गयी है। उन्होने बताया है कि जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी एवं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के सहयोग से सभी संस्थानों के प्रकार, पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, सीटों की संख्या एवं फीस का विवरण (विश्वविद्यालय/अफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा लाक की गयी सीट संख्या एवं फीस से अधिक लॉक न की जाये) आनलाइन लाक किया जाना एवं जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति से पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम के प्रकार, सक्षम स्तर से अनुमोदित सीटों की संख्या तथा सत्यापित फीस का आनलाइन प्रारूप पर अनुमोदन 04 सितम्बर से 22 सितम्बर तक प्राप्त किया जायेगा।
उन्होने कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीनीकरण के छात्र/छात्राओं हेतु आनलाइन आवेदन के सम्बन्ध में बताया है कि छात्र/छात्राओं द्वारा 28 अगस्त तक आनलाइन आवेदन किया जायेगा। छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी 01 सितम्बर तक शिक्षण संस्था में जमा किया जायेगा। आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाईन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित 07 सितम्बर तक किया जायेगा। जनपदीय छात्रवृत्ति स्वीकृति समिति द्वारा शुद्ध डाटा के सम्बन्ध में निर्णय लिया जाना, स्वीकृत करना तथा जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से शुद्ध डाटा लॉक (नवीनीकरण के सही डाटा वाले छात्र/छात्राओं के लिये) 16 सितम्बर से 28 सितम्बर तक किया जायेगा। जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर नवीनीकरण के सही डाटा वाले छात्रों को कोषागार के ई-पेमेण्ट के तहत पीएफएमएस के माध्यम से 01 अक्टूबर तक छात्र/छात्राओं के आधार लिंक बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित की जायेगी।
इसी प्रकार उन्होने कक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के नवीन (फ्रेस) एवं नवीनीकरण के अवशेष (रिनीवल) छात्र-छात्राओं हेतु बताया है कि छात्र/छात्राओं द्वारा 21 अक्टूबर तक आनलाईन आवेदन किया जायेगा। आनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड कापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में 25 अक्टूबर तक शिक्षण संस्था में जमा किया जायेगा। जिला विद्यालय निरीक्षक (कक्षा 11-12 हेतु ) एवं सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं एफिलियेटिंग एजेन्सी द्वारा संस्था की मान्यता, वास्तविक छात्र संख्या आदि की प्रमाणिकता को दिनांक 10 नवम्बर तक आनलाईन सत्यापित किया जायेगा। दिनांक 16 नवम्बर से 26 नवम्बर तक सन्देहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र, संस्था एवं कल्याण अधिकारियों के लागिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाइन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन आनलाइन सबमिट किया जायेगा। आनलाइन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करके छात्र छात्राओं द्वारा समस्त वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में 29 नवम्बर तक जमा किया जायेगा। छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र-छात्रा के समसत विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन पुनः प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित 17 नवम्बर से 01 दिसम्बर तक किया जायेगा। जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारी के डिजिटल सिग्नेचर से लॉक डाटा के आधार पर कोषागार के ई-पेमेन्ट के तहत पीएफएमएस प्रणाली के माध्यम से दिनांक 27 दिसम्बर तक छात्र/छात्राओं के आधार लिंक बैंक खातों में सीधे धनराशि अन्तरित की जायेगी।
Comments