बढ़ते अपराधों को लेकर थाना प्रभारी कंधई हुए सख्त
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 26 July, 2021 16:50
- 433

प्रतापगढ
26.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
बढ़ते अपराधों को लेकर कंधई थाना प्रभारी हुए सख्त
प्रतापगढ़ जनपद में अपराधों को लेकर लगातार इजाफा हो रहा है जिसे देखते हुए कंधई थाना प्रभारी नीरज वालिया ने चौकी प्रभारियों को सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। शाम 7 बजे के बाद कोई अनावश्यक रूप से घूमता हुआ नजर आया तो होगी कार्यवाही व प्रभारी नीरज वालिया द्वारा अपने थाने के चारों तरफ जितनी भी सड़कें हैं और बाजार व पुल पर फिजूल घूमने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के लिए चौकी प्रभारियों को तैनात कर दिया गया है।और पैनी नजर बनाए रखें चौकी प्रभारी ताकि बदमाशों पर नकेल कसा जा सके और बदमाशों के अंदर पुलिसिया खौफ दिखने लगे।श्रावण मास में सतर्कता बरतते हुए कहा की किसी भी प्रकार की किसी को असुविधा न हो इसलिए कंधई पुलिस चारों तरफ सक्रिय दिखेगी! जिससे शाम 7 बजे के बाद फर्जी घूमने वालो पर शिकंजा कसा जा सके और अपराध को कंट्रोल किया जा सके।।
Comments