सांसद संगम लाल गुप्ता के केन्द्रीय कार्यालय से सांसद के मीडिया प्रभारी की स्कूटी चोरी

प्रतापगढ
17.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सांसद संगमलाल गुप्ता के केंद्रीय कार्यालय से सांसद मीडिया प्रभारी की स्कूटी चोरी
प्रतापगढ जनपद के नगर पंचायत कटरा मेदनीगंज स्थित मां शीतला देवी धाम के अंदर प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता का केंद्रीय कार्यालय है। नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी निवासी अनुज शर्मा जो सांसद संगमलाल गुप्ता के कार्यालय पर ही मीडिया प्रभारी का काम देखते हैं। सांसद के मीडिया प्रभारी अनुज शर्मा की स्कूटी यू पी 62 बीएच 0469 जो केंद्रीय कार्यालय के सामने खड़ी थी चोरों ने बड़ी सफाई से उड़ा दी। मामला संज्ञान में आते ही सांसद संगमलाल गुप्ता के केंद्रीय कार्यालय पर हड़कम्प मच गया। 112 न0 पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुड़ी है । सांसद संगमलाल गुप्ता का केंद्रीय कार्यालय सी0 सी0 टी0 वी0 कैमरे से लैश है। इसके पूर्व भी मां शीतला माता धाम में चोरी की घटना घट चुकी है। चोरों नें प्रतापगढ़ सिटी पुलिस को खुली चुनौती दी है।
Comments