एक ही परिवार पर मेहरबान हैं ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान

एक ही परिवार पर मेहरबान हैं ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान

प्रतापगढ 


26.07.2021


रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी



एक ही परिवार के ऊपर मेहरबान हैं ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान 




प्रतापगढ़ विकास खंड बिहार के सिया ग्राम सभा में पीड़ित रज्जन यादव ने बताया कि ग्रामसभा सिया शिव दीन का पुरवा की रहने वाली अनारकली के परिवार को ग्राम पंचायत मंत्री व प्रधान की मिलीभगत से पूर्व में भी दिया गया था आवास, तथा ग्राम सभा में पात्र लोगों की, की गई अनदेखी।  मामले की शिकायत पीड़ित ने सीएम हेल्पलाइन समेत जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से किया है फिर भी मामले को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई वही पीड़ित द्वारा बताया गया कि शिकायत के बाद ग्राम पंचायत मंत्री ने अनारकली की दूसरी किस्त रोक दिया था। बाद में मामले को किसी तरह सेट करके दूसरी किस्त जारी कर दी, जबकि पीड़ित पक्ष का कहना है कि मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नम्बर पर मैंने अपात्र को आवास देने की शिकायत की थी जिसका प्रमाण यदि अभी वर्तमान में मौके पर अधिकारी मुआयना करें तो वह स्वयं दिखेगा पुराने पक्के मकान से जोड़कर ,उसी पुरानी कालोनी आवास में मिलाकर एक दीवार खड़ी करके निर्माण किया जा रहा है, लेकिन अधिकारियों की आख्या रिपोर्ट  केवल गुमराह करने के उद्देश्य से गोलमोल रिपोर्ट पेश की गई है व पीड़ित की मानें तो जाँच अधिकारी व कोई भी कर्मचारी मौके पर पहुँचे ही नहीं।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *