प्रतापगढ़ जनपद के विराट तिवारी बने आम आदमी पार्टी छात्र विंग के दिल्ली प्रदेश सचिव

प्रतापगढ
20.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ जनपद के विराट तिवारी बने आम आदमी पार्टी छात्र विंग के दिल्ली प्रदेश सचिव
बीते दिनों आम आदमी पार्टी दिल्ली के छात्र सभा की प्रदेश स्तरीय कमेटी की घोषणा की गई। प्रदेश संजोयक कैबिनेट मंत्री गोपाल राय के नेतृत्व में प्रदेश प्रभारी सुमित यादव ने सूबे के विराट तिवारी को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है । विराट तिवारी पिछले दो साल से आप छात्र विंग से जुड़े हुए है तथा समाज एवं छात्रों के हर मुद्दे पर अपनी आवाज़ बुलंद करते रहे हैं। आज उनकी मेहनत को देखते हुए संगठन ने उन्हें दिल्ली प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया है। विराट ने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इतनी कम उम्र में इतना जिम्मेदारी भरा पद मिलना मेरे लिए गर्व का विषय है और मैं अपनी जिम्मेदारियो का निर्वाहन पूरी निष्ठा से करूँगा।इस मौके पर परिजनों एवं मित्रो ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।विराट तिवारी प्रतापगढ जनपद के कुण्डा तहसील क्षेत्र के विजई मऊ गाँव के निवासी हैं तथा श्री कृष्णा नन्द तिवारी के सुपुत्र है। प्रतापगढ़ जनपद के
Comments