प्रतापगढ़ में अधिवक्ता शेड का किया गया शिलान्यास
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 July, 2021 17:05
- 418

प्रतापगढ
27.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ में अधिवक्ता शेड का किया गया शिलान्यास
आज दिनांक 27 जुलाई 2021 ई. को बहुप्रतीक्षित अधिवक्ता शेड का शिलान्यास जूनियर बार कार्यालय पर किया गया जिसमें न्यासी मंडल के श्री गणेश नारायण मिश्रा जी एवं वर्तमान जूनियर बार कमेटी के अध्यक्ष श्री मान सिंह, महामंत्री श्री गिरीश मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारिका प्रसाद मिश्र, उपाध्यक्ष श्री अत्री पांडे,सुभाष सिंह सहित तमाम पदाधिकारी एवं पूर्व कमेटी के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद मिश्रा, महामंत्री जयप्रकाश मिश्रा (जेपी), प्रकाशन मंत्री शिव प्रकाश मिश्र सहित विवेक तिवारी, रवि द्विवेदी, शक्ति सिंह, जय सिंह यादव, धर्मराज मिश्रा सहित सैकड़ों अधिवक्ता ऐतिहासिक पल के गवाह बने। शुभ मुहूर्त में विद्वान आचार्य द्वारा विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चार सहित शिलान्यास पूजन संपन्न हुआ एवम एक दूसरे को लडडू खिलाकर बधाई दिया। सर्वविदित है कि इस अधिवक्ता सेड निर्माण की सौगात पूर्व कमेटी (वर्ष 2019-20) के अध्यक्ष श्री अयोध्या प्रसाद मिश्र, महामंत्री श्री जयप्रकाश मिश्र (जेपी),शिव प्रकाश मिश्र सहित पूर्व कमेटी के तमाम पदाधिकारियों की मांग और आमंत्रण पर शपथ ग्रहण समारोह में पधारे विधि एवम न्यायमंत्री श्री ब्रजेश पाठक द्वारा शपथ ग्रहण के दौरान पांच करोड़ रुपए धनराशि की घोषणा करते हुए कचहरी प्रतापगढ़ के सम्मानित अधिवक्ताओं के बैठने के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त अधिवक्ता सेड निर्माण के लिए धन उपलब्ध कराया गया। अधिवक्ता परिवार प्रतापगढ़ के सम्मानित अधिवक्ताओं द्वारा इस सौगात पर विधि एवम न्याय मंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी सहित पूर्व कमेटी पदाधिकारियों के प्रयास,अधिवक्ताओं के सहयोग से सुखद प्रतिफल पर धन्यवाद ज्ञापित करते हुए हर्ष व्यक्त किया।
Comments