राजमिस्त्री का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शव

प्रतापगढ
18.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राजमिस्त्री का संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से लटकता मिला शव
प्रतापगढ़ जनपद के कोतवाली नगर सीमा क्षेत्र अंतर्गत भुपियामऊ के डिहवा निवासी राज मिस्त्री का कार्य करने वाले बाबूलाल गौड़ (45 वर्ष) पुत्र नारायण गौड़ का शव घर के समीप ही लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर पुरानी पानी की टंकी से लगी बाउंड्री वाल के बगल नीम के पेड़ से लटकता मिला। सुबह गांव वालों ने पेड़ पर लटकती लाश देखकर तत्काल इसकी सूचना इलाकाई पुलिस को दी। मृतक बाबूलाल गौड़ छ: भाइयों में चौथे नंबर का था।मृतक अपने पीछे पत्नी, दो पुत्र सुनील कुमार गौड़ अनिल कुमार गौड़ तथा एक पुत्री संध्या गौड़ छोड़ गया है। जिसमें एक पुत्र का विवाह हो चुका है विश्वस्त सूत्रों से पूछताछ में पारिवारिक कलह से तंग आकर जीवन लीला समाप्त करने का मामला प्रकाश में आ रहा है। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालयलय भेज दिया है। पुलिस घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
Comments