स्थानांतरण नौकरी का एक अभिन्न हिस्सा होता है --अमरनाथ राय

प्रतापगढ
18.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
स्थानांतरण नौकरी का एक अभिन्न हिस्सा होता है---अमरनाथ राय
प्रतापगढ जनपद के महेश गंज थाना से स्थानांतरित उप निरीक्षकों को सह कर्मियों द्वारा भावभीनी विदाई गयी। इस मौके पर थाना प्रभारी ने कहा कि स्थानान्तरण नौकरी का एक अभिन्न हिस्सा होता है।अपने कार्यकाल के दौरान जो भी अधिकारी और कर्मी जनता के बीच अपने कार्यो से एक अमिट छाप छोड़ जातें हैं, जनता उन्हीं को याद करती है। महेशगंज थाने पर दो उपनिरीक्षकों के विदाई समारोह के दौरान एसओ अमर नाथ राय ने यह बातें कहीं।उन्होंने कहा कि महेशगंज पर मेरे छोटे से कार्यकाल में दोनों एसआई ने मुझें भरपूर सहयोग दिया। महेशगंज थाने के एसआई बैकुंठ नाथ का स्थानातंरण कुंडा और जगत नारायण का सांगीपुर थाने पर हो गया है। शनिवार को दोनों एसआई का थाने पर पुलिसकर्मियों ने फूल मालाओं से लादकर सम्मानपूर्वक विदाई की।इस दौरान एसएसआई श्याम सुदंर श्रीवास्तव, उदय प्रताप सिंह, हारून, दिलीप यादव, विजेंद्र सिंह, अजीत, सहित कई पुलिस कर्मी मौजूद रहे
Comments