सावन के अंतिम साप्ताहिक मेले में आस्था एवं श्रद्धा का उमड़ा जनसैलाब
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 21 August, 2021 17:17
- 477

प्रतापगढ
21.08.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सावन के अंतिम साप्ताहिक मेले में आस्था एवं श्रद्धा का उमड़ा जनसैलाब
सावन मास के अंतिम शनिवार साप्ताहिक मेले में आस्था और श्रद्धा का उमड़ा जनसैलाब सुबह 4 बजे से जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया। हर हर महादेव बोल बम का नारा लगाते हुए बाबा बेलखरनाथ का जलाभिषेक करते रहे श्रद्धालु। सावन महीने के अंतिम साप्ताहिक मेला शनिवार के दिन दूरदराज सहित जिले के आसपास अन्य जनपदों से भी कांवरिया और श्रद्धालु बाबा बेलखरनाथ धाम पहुंचकर जलाभिषेक कर रहे हैं। जौनपुर सुल्तानपुर प्रयागराज कौशांबी सहित अयोध्या और अंबेडकरनगर तक के श्रद्धालु बाबा बेलखरनाथ धाम में जलाभिषेक करने पहुंचे हैं। रुद्राभिषेक के लिए मंदिर परिसर के बगल बने बरामदे में श्रद्धालु रुद्राभिषेक कर बाबा भोलेनाथ का आशीर्वाद ले रहे थे रविवार के दिन सावन पूर्णिमा को हवन यज्ञ के बाद जहां श्रावण मास का समापन होगा वही कुछ विद्वान यह मान रहे हैं। कि इस बार सावन 5 सोमवार का है पूर्णिमा के 1 दिन बाद भी भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा सुहागिन महिलाएं और युवतियां व्रत रखेंगी सोमवार के 7:00 बजे के करीब सावन महीने का समापन होगा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कंधई पुलिस दीवानगंज चौकी महिला पुलिस बाबा बेलखरनाथ धाम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैनात रहे मेला समिति द्वारा बाबा बेलखरनाथ धाम के लोगों को बारी-बारी से दर्शन पूजन कराया जा रहा है। इस दौरान मेला समिति के मदन सिंह रमानाथ सिंह थाना प्रभारी नीरज वालिया दिवानगंज चौकी प्रभारी सूर्य प्रताप सिंह उपनिरीक्षक अमित मिश्रा नरेंद्र प्रसाद ओझा अधिवक्ता अजीत ओझा ओम प्रकाश माली विश्वनाथ गिरी बद्री प्रसाद गिरी सूरज माली लाल बिहारी ओझा व्यास अधिवक्ता आलोक यादव सहित आदि लोग मौजूद रहे।
Comments