वीणापाणि शिक्षा मंदिर को मिली अंग्रेजी की मान्यता

प्रतापगढ
12.10.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वीणापाणि शिक्षा मंदिर को मिली अंग्रेजी की मान्यता
प्रतापगढ जनपद के पट्टी तहसील क्षेत्र के मुजाही बाजार में स्थित वीणापाणि शिक्षा मंदिर इंटर कॉलेज मुजाही बाजार को कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाओं को संचालित करने के लिए अंग्रेजी माध्यम से मान्यता मिल गई है।अभी तक क्षेत्र में अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय कम होने से शिक्षार्थियों को दूसरे शहर में पढ़ाई करने के लिए जाना पड़ता था लेकिन क्षेत्रीय बाजार में इंटरमीडिएट की मान्यता अंग्रेजी माध्यम से मिलने से इसका सीधा लाभ यहां के विद्यार्थियों को मिलेगा। विद्यालय के प्रबंधक सतीश सिंह और उनके समस्त स्टाफ में जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ के द्वारा भेजे गए पत्र के द्वारा जैसे ही खबर मिली सभी लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दिया और हर्ष व्यक्त किया।
Comments