चोरी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
- Posted By: MOHD HASNAIN HASHMI
- राज्य
- Updated: 27 July, 2021 17:30
- 488

प्रतापगढ़
27.07.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी के अभियोग में वांछित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 25.07.2021 को आवेदक रामकुमार वर्मा पुत्र श्री उदयनाथ वर्मा निवासी रायपुर रोड, थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ द्वारा थाना पट्टी पर सूचना दी गई कि बीती रात्रि में प्रियांशु गुप्ता व अभिषेक गुप्ता के द्वारा रायपुर रोड पर स्थित उनकी पान की गुमटी का तोड़कर 2500/- रूपये, मोबाइल फोन, कुछ जरूरी दस्तावेज व अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। प्राप्त सूचना के क्रम में थाना पट्टी पुलिस द्वारा जांच की गई तो आसपास के सीसीटीवी फुटेज में प्रियांशु गुप्ता व अभिषेक गुप्ता उपरोक्त की पहचान की गई। इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 278/21 धारा 380, 411, 457 भादंवि का अभियोग पंजीकृत किया गया।
आज दिनांक 27.07.2021 को थाना पट्टी के उ0नि0 श्री धर्मेन्द्र सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर उक्त अभियोग में वांछित दोनों अभियुक्तों को थाना क्षेत्र के ढकवा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर घटना में चोरी हुआ माल बरामद किया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-01. प्रियांशु गुप्ता पुत्र अरविन्द गुप्ता निवासी मदनपुर थाना लम्भुआ जनपद सुल्तानपुर।
02. अभिषेक गुप्ता पुत्र श्यामलाल गुप्ता निवासी कोठियार थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़।बरामदगी-01. 514/- रूपये, 01 पर्स, 01 पैन कार्ड, 01 आधार कार्ड, 01 ड्राइविंग लाइसेंस (प्रियांशु गुप्ता के पास से)
02. 369/- रूपये, 01 मोबाइल फोन सैमसंग, 01 एटीएम कार्ड एसबीआई, 01 इयर फोन (अभिषेक गुप्ता के पास से)।पुलिस टीम- उ0नि0 धर्मेन्द्र सिंह, कां0 दीपक तिवारी, कां0 श्याम विजय यादव, कां0 प्रशान्त कुमार थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़
Comments